New Delhi 13 June 2017: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर छुट्टियां मनाने के लिए विदेश रवाना होने वाले हैं। खुद राहुल गांधी ने इसकी जानकारी दी है। राहुल ने ट्वीट किया कि इस बार वह छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर जा रहे हैं। राहुल ने लिखा, 'अपनी नानी और अन्य परिवार के लोगों से मिलने के लिए कुछ दिनों के लिए यात्रा पर रहूंगा। उनके साथ कुछ वक्त बिताऊंगा।' राहुल ऐसे वक्त में छुट्टियों पर जा रहे हैं, जब राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और खुद सोनिया गांधी अन्य पार्टी नेताओं से मिलकर इस पर रणनीति तैयार कर रही हैं।
राहुल ने कहा हम नानी के घर जा रहे हैं तो सोशल मीडिया पर हंसी मजाक शुरू हो गया | कोई लिख रहा है कि बच्चे छुट्टियों में नानी के ही घर जाते हैं तो कोई लिख रहा है बहाना बन बनाओ बैंकाक जा रहे हो देखें कुछ मजेदार कम्मेन्ट्स
Will be travelling to meet my grandmother & family for a few days. Looking forward to spending some time with them!— Office of RG (@OfficeOfRG) June 13, 2017
बैंकॉक की तड़प ही ऐसी होती है कि अच्छा खासा बन्दा भी 2 महीने से ज्यादा दूर नही रह सकता 😂😂😂😂— Raju Bhaiya (@bhaiya_gajodhar) June 13, 2017
इतनी जल्दी क्या है ऊपर जाने की। 2019 तक तो रुक जाओ। अभी भारत पूरी तरह कोंग्रेस मुक्त नहीं हुआ है। पूरा करके जाना😝😂https://t.co/v1oX4Y5ccb— Nikhil Dadhich (@nikhildadhich) June 13, 2017
हो गया किसानों की समस्या का समाधान ? आग लगाकर अब छुट्टी मनाने इटली चले ?— pramila (@pramila2710) June 13, 2017
किसान नेता इटली चले !बेचारे थक गए थे, सहारनपुर, मंदसौर का दौरा करते करतेआते समय बैंगकॉक भी घूम लेना इन दौरों से थोड़ा थकान दूर हो जाएगी !— Rupesh Shrivastava (@iRupeshS) June 13, 2017
तेरे पास तो फटे कुर्ते की सिलाई के पैसे नहीं थे,अब विदेश कैसे जा रहा है?— RAO KARAN SINGH (@raokaransingh) June 13, 2017
Post A Comment:
0 comments: