नई दिल्ली: केंद्र सरकार के नए पशु वध क़ानून से नाराज मेघालय के भाजपा नेता बाचू मराक ने पार्टी से स्तीफा दे दिया है इसी मुद्दे को लेकर मेघालय के एक और भाजपा नेता ने हाल में ही पार्टी से स्तीफा दिया था और वो आने वाली 10 जून को बीफ पार्टी का आयोजन करने वाले हैं और आज भाजपा छोड़ने वाले बाचू उस पार्टी में शामिल हो सकते हैं | बाचू का कहना है कि बीफ खाना हमारी परंपरा है और हमारी संस्कृति का हिस्सा है और भाजपा हम पर गलत विचारधारा थोप रही थी इसलिए मैंने पार्टी छोड़ दिया |
बाचू ने पार्टी िकाली के अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह को अपना स्तीफा सौंपा है | हाल ही में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर बाचू ने गारो हिल्स में बिची (चावल की बीयर) और बीफ पार्टी का प्रस्ताव दिया था जिसको लेकर पार्टी के नेतृत्व ने आलोचना की थी। सूत्रों की मानें तो मेघालय भाजपा में कई ऐसे नेता हैं जो बीफ के लिए पार्टी छोड़ सकते हैं \
बाचू ने पार्टी िकाली के अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह को अपना स्तीफा सौंपा है | हाल ही में मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर बाचू ने गारो हिल्स में बिची (चावल की बीयर) और बीफ पार्टी का प्रस्ताव दिया था जिसको लेकर पार्टी के नेतृत्व ने आलोचना की थी। सूत्रों की मानें तो मेघालय भाजपा में कई ऐसे नेता हैं जो बीफ के लिए पार्टी छोड़ सकते हैं \
Post A Comment:
0 comments: