New Delhi 23 June 2017: योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि के लिए बुरी खबर है भारत के बाद अब नेपाल में भी पतंजलि के कई उत्पाद फेल हो गए हैं | बाबा अपने माल को सोना और दूसरे के सामान को नकली बताते हैं लेकिन लगातार बाबा के उत्पाद नकली साबित होते जा रहे हैं | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के दवा प्रशासन विभाग ने बुधवार को जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि उत्तराखंड स्थित दिव्य फार्मेसी में बनी सात दवाएं परीक्षण में घटियां पाई गईं। सूक्ष्मजीव संबंधी परीक्षण में जो दवाएं घटिया पाई गई वे पतंजलि के बक्तोलव, आंवला चूर्ण, दिव्य गैसहर चूर्ण, बकुची चूर्ण, त्रिफला चूर्ण, अगंधा और अद्वेय चूर्ण हैं। विभाग के एक अधिकारी ने कहा, दवाओं के खेप का विभाग द्वारा परीक्षण किया गया तो माइक्रोबियल टेस्ट में फेल हो गए हैं। विभाग ने संबंधित पक्षों से तत्काल प्रभाव से इन दवाओं को नहीं बेचने या उनके उपयोग की सलाह नहीं देने को कहा है।
वहीं पतंजलि आयुर्वेद के सूत्र ने कहा कि दवाओं पर रोक नहीं लगाई गई है, बल्कि दवाओं के एक खास खेप की बिक्री एवं उपयोग निषिद्ध की गई है जो परीक्षण में विफल रहा। उसने कहा यदि संबंधित दवाएं घटिया पाई गईं तो हम तत्काल उन्हें वापस ले लेंगे। बता दें कि पिछले महीने सेना की कैंटीन ने भी पतंजलि के आंवला जूस पर प्रतिबंध लगा दिया था। सेना ने यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य प्रयोगशाला द्वारा की गई एक गुणवत्ता जांच में पतंजलि के उत्पाद के फेल होने पर की थी।
Post A Comment:
0 comments: