नई दिल्ली 16 जून: दिल्ली पुलिस को दो बड़ी कामयाबी मिली है | पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है | एक अबू सलेम का शूटर बताया जा रहा है तो दूसरा अंडरवर्ल्ड का शूटर है | तस्वीर में टी शर्ट में दिख रहा व्यक्ति जान उस्मान है जो अबू सलेम का शार्प शूटर है | दूसरा सफ़ेद कुर्ते में दिख रहा है ये अंडरवर्ल्ड का शूटर शाबाज अंसारी है जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने आज गिरफ्तार किया है |
सोशल मीडिया पर इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इनका मजाक उड़ाया जा रहा है क्यू कि ये दोनों तस्वीर में भोले भाले दिख रहे हैं | कोई लिख रहा है कि अबू सलेम का शूटर बैंक इम्प्लाई जैसा दिख रहा है कोई लिख रहा है पानी पूरी बेंचने वाला दिख रहा है | अंडरवर्ल्ड के शूटर के बारे में लोग लिख रहे हैं कि ये शकल से तो कचरेवाला लग रहा है | दिल्ली पुलिस की तारीफ़ भी हो रही है | कुछ कमेंट्स
Ye shooter hai 😂 Shakal se toh Kachrewala lagta hai 😂— Mayanti Langer (@Langer_Mayanti) June 16, 2017
He took supari for killing Tarekh Fatah— Murali krishna E (@MuralikrishnaE1) June 16, 2017
He is looking like road side pani poori seller...are you guys sure????— Nageshwar (@Nageshwar2013) June 16, 2017
Looks like a Bank Employee to me.— Varadraj (@varadadya) June 16, 2017
Post A Comment:
0 comments: