नई दिल्ली । हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। फोटो सपना चौधरी के पुलिस रेड में पकड़े जाने को लेकर है। लगातार वायरल होने के बाद इससे परेशान सपना चौधरी ने मंगलवार देर रात फेसबुक लाइव हो इन फोटो का सच बताया है। दरअसल बीते रविवार को फतेहाबाद यूथ क्लब की तरफ से डांसर सपना चौधरी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सपना को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई थी।
कार्यक्रम स्थल पर सपना चौधरी से मिलने कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे थे। इसी दौरान किसी ने सपना की उनके साथ फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पुलिस रेड का कैप्शन देकर वायरल कर दी। Read This - गर्लफ्रेंड के सीने पर चाकू से 18 वार कर मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट पढ़ पुलिस के उड़े होश! वायरल फोटो सपना चौधरी तक पहुंची तो उन्हें स्पष्टीकरण देने के लिए सामने आना पड़ा। सपना ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा है कि ये फोटो बिल्कुल फेक हैं। उनके शब्द थे कि किसी उल्लू के पट्ठे ने ये फोटो क्लिक करके गलत तरीके से वायरल की है। कृपया मेरे फैन इन पर ध्यान न दें। सपना ने फेसबुक लाइव पर बताया कि वह अपने एक बॉलीवुड डांस सॉन्ग की शूटिंग के लिए मुंबई जा रही है। जल्द ही उसका यह सॉन्ग लॉन्च होगा |
Post A Comment:
0 comments: