Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भूजल स्तर की समस्या को दूर करने के लिए इजराइल की मदद लेगा हरियाणा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Haryana Chief Secretary, Mr. D.S Dhesi in a meeting
चण्डीगढ़,13 जून-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी एस ढ़ेसी ने कहा है कि  प्रदेश में जल- संरक्षण करने एवं गिरते भूजल स्तर की समस्या को दूर करने के लिए  इजराइल की मदद ली जायेगी। इस संबंध में इजराईल के एम्बेसडर श्री डेनियल कैमरोन ने आज यहां श्री ढ़ेसी से मुलाकात की और श्री ढेसी को 12 से 14 सितंबर, 2017 को इजराइल में जल-तकनीक पर आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित  किया । 

इस अवसर पर श्री ढेसी ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य में बागवानी को बढ़ावा दे रही है, हरियाणा के राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में होने का लाभ उठाते हुए सरकार द्वारा पेरी-अर्बन  खेती को बढ़ावा दिया जायेगा।
हरियाणा सरकार द्वारा बागवानी के विकास के लिए विशेष कदम उठाये जा रहे हैं जिसके तहत गांव अंजनस्थली, करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय बनाया गया है। उन्होने बताया कि इजराइल के सहयोग से प्रदेश में पांच उत्कृष्टïता केन्द्र चलाये जाने का प्रस्ताव  हैं, जिनमें देश का  पहला सब्जी उत्कृष्टïता केन्द्र,घरौंडा, करनाल में स्थापित किया गया है। इसके अलावा, प्रदेश में फल उत्कृष्टïता केन्द्र,मनियाना, सिरसा, सब-ट्रापिकल फल उत्कृष्टïता केन्द्र,लाडवा, कुरुक्षेत्र में स्थापित किये गये हैं। उन्होने बताया कि एकीकृत मधुमक्खी पालन केन्द्र, रामनगर, कुरुक्षेत्र  का उद्घाटन इसी वर्ष अक्टूबर माह में किया जायेगा। इसके अलावा, फूल उत्कृष्टïता केन्द्र, झज्जर में जल्द ही बनाया जायेगा।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधानसचिव डॉ अभिलक्ष लिखी भी उपस्थित थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: