New Delhi 13 June 2017: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ उसके बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच गया | मंदसौर में आधा दर्जन किसानों की हिंसा में मौत के बाद सैकड़ों वाहन फूंके गए और कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई जिसके बाद अब माहौल शान्ति होने लगा है लेकिन कुछ लोग इतनी जल्द आग बुझने से परेशान हैं और वो चाहते हैं कि आंदोलन की आग जलती है और उस आग पर वो अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहें | मंदसौर हिंसा के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने वहाँ जाने का प्रयास किया था लेकिन किसी को वहाँ जाने की इजाजत नहीं मिली | अब भी वहाँ धारा 144 लागू है | अब भी वहाँ नेता वहाँ पहुँच राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं |
अभी कुछ देर पहले देश द्रोह के आरोपी हार्दिक पटेल मंदसौर जाने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे हिरासत में ले लिया गया है | मौके पर भारी पुलिस तैनात थी और नीमच पहुँचते ही पटेल को हिरासत में ले लिया गया | सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये पटेल वहाँ क्या करने जा रहा था क्या ये चाहता है फिर वहाँ हिंसा फैले और आगजनी शुरू हो जाये | कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें |
Yeah kya karne jaa raha tha waha?. To instigate riots..?— Sachin Rana 🇮🇳 (@SachinRana09) June 13, 2017
मध्य प्रदेश में दुर्भाग्यपूर्ण जल रही 🔥 आग की भट्टी में ये @हार्दिक पटेल भी अपने को चमकाने के लिए #चने भुनाने जा रहा था— ravinder1954gupta (@rg_ravinder) June 13, 2017
हाय ये गंदी राजनीति
अब हार्दिक पटेल क्यों जा रहा है , हमारे MP को शांत रहने दो,राजनीती की आग से न जलाओ— Kartikeya Tiwari (@kartikeya22) June 13, 2017
ये खाता क्या है भाई? भैंसा लग रहा एकदम।— Dhaniya Mirchi (@dhaniya_mirchi) June 13, 2017
भैंसा ही खाता है ये— बिल्लू (@bluspidor) June 13, 2017
Post A Comment:
0 comments: