नई दिल्ली 12 जून: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का विनाश अपने आप नहीं हो रहा है बल्कि कांग्रेस के कुछ नेता अपने पार्टी का में खुद आग लगा कर स्वाहा करते जा रहे हैं | अब एक और कांग्रेसी नेता ने अपनी पार्टी में आग लगाईं है जिनका नाम है संदीप दीक्षित जो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सुपुत्र हैं | कभी कभी ऐसा लगता है कि हमारे देश के कांग्रेसी नेता पाकिस्तान और वहां की मीडिया के लिए काम करते हैं, अब आप खुद ही देख लीजिये, कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने थल सेनाध्यक्ष बिपिन रावत को 'सड़क का गुंडा' बता दिया तो पाकिस्तानी मीडिया ने कांग्रेसी नेता की बात को तथ्य के रूप में पेश करके सेनाध्यक्ष को ठग और गुंडा बता दिया. मतलब पाकिस्तान को भी भारत के सेनाध्यक्ष के खिलाफ बोलने का मौका मिल गया और ये मौका कांग्रेसी नेता संदीप दीक्षित ने दिया, हालाँकि बाद में उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी माँगी और अपना बयान वापस भी लिया.
संदीप दीक्षित ने भले ही अपनी गलती के लिए माफी मांग ली हो लेकिन मुंह से निकले हुए शब्द वापस अन्दर नहीं जाते, क्योंकि पाकिस्तान को भारत पर ताना मारने का मौका मिल गया, अब कल वहां के अखबार भारत के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे हैं | पाकिस्तान के एक बड़े अखबार ने संदीप दीक्षित के बयान को मुख्य पेज पर छापा है साथ में कई अन्य अखबारों में इस खबर को बढ़ा चढ़ा कर छापा गया है जैसे सर्जिकल स्ट्राइक के समय में केजरीवाल पाकिस्तान के हीरो बने थे वैसे अब संदीप दीक्षित पकिस्तान के हीरो बने हैं | मोदी विरोध में कांग्रेस किस हद तक गिर जाएगी देश के लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं थी | सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कांग्रेसियों ने सत्ता पाने की लालच में पहले गाय काटा फिर किसान दंगे करवाए और अब सेना चीफ को ठग और गुंडा बता दिया?? बहुत गाली पड़ रही है कांग्रेस को नीचे कमेंट्स में पढ़े और सोंचे आपकी पार्टी क्या कर रही है कौन सी राजनीति कर रही है | टाइम्स आफ इस्लामाबाद की हेडिंग देखें, फिर कमेंट्स
संदीप दीक्षित ने भले ही अपनी गलती के लिए माफी मांग ली हो लेकिन मुंह से निकले हुए शब्द वापस अन्दर नहीं जाते, क्योंकि पाकिस्तान को भारत पर ताना मारने का मौका मिल गया, अब कल वहां के अखबार भारत के खिलाफ जमकर जहर उगल रहे हैं | पाकिस्तान के एक बड़े अखबार ने संदीप दीक्षित के बयान को मुख्य पेज पर छापा है साथ में कई अन्य अखबारों में इस खबर को बढ़ा चढ़ा कर छापा गया है जैसे सर्जिकल स्ट्राइक के समय में केजरीवाल पाकिस्तान के हीरो बने थे वैसे अब संदीप दीक्षित पकिस्तान के हीरो बने हैं | मोदी विरोध में कांग्रेस किस हद तक गिर जाएगी देश के लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं थी | सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि कांग्रेसियों ने सत्ता पाने की लालच में पहले गाय काटा फिर किसान दंगे करवाए और अब सेना चीफ को ठग और गुंडा बता दिया?? बहुत गाली पड़ रही है कांग्रेस को नीचे कमेंट्स में पढ़े और सोंचे आपकी पार्टी क्या कर रही है कौन सी राजनीति कर रही है | टाइम्स आफ इस्लामाबाद की हेडिंग देखें, फिर कमेंट्स
Indian Army Chief is a "Thug and Ghunda", says Congress leader https://t.co/QhApSJh80w pic.twitter.com/l3ZMUdAxPv— Times of lsIamabad (@TimesofIslambad) June 11, 2017
कांग्रेस्स लीडर नही रंडी का पिल्ला दल्लो का लीडर— यमराज (@adiyaljat) June 11, 2017
Rahul Gandhi RaGa contesting 2019 election from Lahore Pakistan bcoz he knows as long modi is in India Congress will not get a single no.— DoraSethi (@dorasethi) June 11, 2017
हे रण्डी की औलाद @OfficeOfRG देख तेरे दलालों के काम— सोनु कुमार दक्ष (@SonuDax) June 12, 2017
@sambitswaraj sale ye log Congress wale Pakistan ki dalali krte hai— yashwant kumar (@uityashwant) June 12, 2017
जनाब खुश हो जाओ आपके देश पाकिस्तान संदीप दीक्षित जी जल्द पधार रहे हैं..... वीजा तैयार रखे.... वहां की नागरिकता भी दे दीजिए— Deepak Gupta (@Deepak_GG) June 11, 2017
Congress party is nothing but a group of anti national bustards!!— Nakul (@nakul_goswami) June 11, 2017
Post A Comment:
0 comments: