नई दिल्ली 20 मई: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे बताया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली का है, वीडियो में कुछ युवतियां सड़क पर भांगड़ा करते दिख रहीं हैं | ये वीडियो यू-ट्यूब पर लोड किया गया है | इस वीडियो में दिल्ली की लड़कियां सड़क पर मस्ती में नाच रहीं हैं | पंजाबी गाने पर थिरकती इन लड़कियों को देखने लिए लोगों की भीड़ भी लगी और उन्होंने इस लम्हें को अपने कैमरों में कैद भी किया |
भागदौड़ की इस जिंदगी में लोगों को आनंद लेने की पल भर की भी फुर्सत नहीं है अगर लोग सड़कों पर ऐसी मस्ती देखते हैं तो कदम रुक जाना वाजिब है | यहाँ भी ऐसा ही दिखा गया, जब युवतियां थिरक रहीं थीं तो लोग दौड़े चले आये | देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: