New Delhi 04 May 2017: उत्तर प्रदेश सरकार लाख प्रयास करे लेकिन कुछ पुलिस कर्मी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं | हाल में लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे जीआरपी के जवान द्वारा एक रिक्शा चलाने वाले की बुरी तरह पिटाई हुई थी जिसके बाद पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था | अब फिर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे एक पुलिसकर्मी बार बालाओं संग मस्त होकर ठुमके लगा रहा है | पुलिस कर्मी पैसे भी लुटाते दिख रहा है | संभव है एक दो दिन में इनकी वर्दी उतरवा ली जाए और अपने कर्मों का फल भुगतें |
इस वीडियो के बारे में जांच पड़ताल करने के बाद पता चला है कि ये वीडियो हाल का ही है और प्रदेश के श्रावस्ती जिले का है | जिले के इकौना थाना क्षेत्र के गांव कानभारी में एक शादी समारोह था जहां डांस का प्रोग्राम भी रखा गया था | डांस का प्रोग्राम दूल्हे के पक्ष वालों की तरफ से था जहां बार बालाएं बुलाई गईं थीं | स्थानीय पुलिस का एक सिपाही भी प्रोग्राम में शामिल हुआ था और इसने जमकर शराब पी रखी थी | जब इसे ज्यादा नशा हो गया तो स्टेज पर चढ़ कर भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाने लगा और बार बालाओं पर पैसे लुटाने लगा, किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वाइरल कर दी देखें |
Post A Comment:
0 comments: