नई दिल्ली/ गोरखपुर 13 मई: इंसान-इंसान को भूलने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाते, मौसम की तरह बदलने वाले इंसानों को भी आपने देखा होगा | यार दोस्तों को भी आपने बदलते हुए देखा होगा लेकिन आधुनिक जमाने में जानवर इंसान से ज्यादा वफादार दिखते, जल्द नहीं बदलते आये दिन कुछ जानवर सुर्ख़ियों में भी रहते हैं, जैसे ही अभी कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के एक बड़े जंगल से एक बच्ची बरामद हुई थी जिसे कई साल तक जानवरों ने पाला था | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज गोरखपुर में हैं | मुख्यमंत्री ने आज सुबह गोरखधाम मठ के गौशाला पहुंचे जहां की गायों और बछड़ों ने उन्हें जैसे देखा उनके पास दौड़े चले आये |
योगी को सीएम बने लगभग 50 दिन हो गए हैं और सीएम बनने के बाद उन्होंने गोरखपुर छोड़ दिया तबसे एक दो बार ही गोरखपुर गए हैं लेकिन ये जानवर उन्हें अब तक नहीं भूले देखें वीडियो कैसे दौड़े चले आये उनके पास ये बेजुबान,,
#WATCH: CM Yogi Adityanath at Gorakhnath Math Gaushala in Gorakhpur pic.twitter.com/LMbM1UVcn9— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2017
Post A Comment:
0 comments: