New Delhi 26 May 2017: देश के नेता बड़ी बारदातों का इन्तजार करते रहते हैं और बारदातें या घटनाएं होने पर राजनीति चमकाने के लिए मौके पर पहुँच जाते हैं घड़ियाली आंसू बहा लौट आते हैं | कुछ नेता कहीं और पहुंचें या न पहुंचें कहीं दलितों के साथ कोई घटना होती है तो वहां जरूर पहुंचे जाते हैं | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहारनपुर जाने वाले थे लेकिन अब उन्हें सहारनपुर में नहीं घुसने दिया जाएगा |
राहुल गांधी कल यानी 27 मई को वहां पहुंचना चाहते थे, लेकिन एडीजी(कानून व व्यवस्था) आदित्य मिश्रा उन्हें वहां जाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।मिश्रा का कहना है कि सहारनपुर में माहौल कई दिन पहले शांति हो जाता लेकिन बसपा चीफ मायावती वहां पहुंच गईं जिसके बाद वहां हिंसा भड़की और जानें गईं राहुल के वहाँ जाने के बाद माहौल खराब हो सकता है इसलिए उन्हें सहारनपुर पहुँचने से रोका गया है |
राहुल का सहारनपुर का दौरा, जब सोशल मीडिया को इस बात का पता चला तो लोग उनका मजाक उड़ाने लगे | कुछ लोगों का कहना है कि हाल में सुकमा में और कश्मीर में कई जवान शहीद हुए उनके घर क्यू नहीं गए कांग्रेस के युवराज उनसे क्या दुश्मनी थी | अब देश के लोग सब कुछ समझ जाते हैं नेता क्या चाहते हैं किस लिए कौन सा कदम उठा रहे हैं |
UP: ADG Law and Order Aditya Mishra says no permission to Rahul Gandhi to visit Saharanpur— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2017
@ANINewsUP @ANI_news पहले लोगों को आपस मे लड़ाओ, फिर टूरिज्म शुरू करो।— प्रवीण कुमार (@praveenk_81) May 26, 2017
@ANINewsUP @ANI_news पत्ता नही कब देश की जान छूटेगी इन नकली गांधीयो से ???🤔🤔🤔— premmanchanda (@premmanchandapm) May 26, 2017
Post A Comment:
0 comments: