नई दिल्ली 31 मई: आईआईटी मद्रास में ‘बीफ फेस्ट’ आयोजित करने वाले छात्र की कल जमकर पिटाई से नाराज कुछ लोग आज सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं | प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार बीफ पर बैन का फैसला वापस ले | प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में महिलायें भी शामिल हैं | अभी कुछ देर पहले स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहाँ से खदेड़ दिया है | वहीं सूरज नाम के छात्र को पीटने का आरोप बीजेपी और आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के छात्रों पर लग रहा है | पुलिस ने कई लोगों पर मामले भी दर्ज कर लिए हैं |
मालूम हो कि सूरज नाम का शख्स मद्रास में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है | कल इसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि इनकी आंखों के पास गंभीर चोटें आई थीं | सूरज का कसूर ये है कि वो 29 मई को आईआईटी मद्रास में बीफ पार्टी के मुख्य आयोजकों में से एक था | सूरज की पिटाई के खिलफ कल रात आईआईटी के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था | ये प्रदर्शन आज भी जारी था जिसे अब पुलिस ने ख़त्म करवा दिया है और प्रदर्शन करने वालों को वहाँ से भगा दिया है | सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन से जुड़े कुछ कमेंट्स आ रहे हैं पढ़ें |
maar maar ke bharta bana do in gadhon ka!— Amit (@Silent_budhha) May 31, 2017
are bhai kha lene do inhe , mat maaro. agar beef nahi milega to mar jaayenge kutte.— Hari Krishna Mishra (@hkkrishnaa) May 31, 2017
ज़िंदगी में पहला ऐसा scholar देखा जिसको यही नहीं पता कि गाय खाने के लिये नहीं वरन् पूजने के लिये है @RakeshSinha01— Shailesh (@Shail1508) May 31, 2017
Scholar hai to dusare ke seniments ko hurt karne ki chut hai kya?Ab kidhar gaye animal activist?Blind?Butcher revolution started in India.— Shrikant Chavan (@cshrika) May 31, 2017
Post A Comment:
0 comments: