नई दिल्ली 31 मई: कुछ नेताओं को छोड़ दें तो अधिकतर हर नेता अपने बड़े नेता को खुश करने के लिए आजकल वही करता है जो आप आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में किया लेकिन सोशल मीडिया पर दिल्ली विधानसभा के स्पीकर भी निशाने पर हैं | सोशल मीडिया पर विधानसभा में जो कुछ हुआ उसका वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमे विधानसभा स्पीकर यह चिल्लाते हुए दिखाई दिए कि इसे (कपिल मिश्रा) बाहर निकालो, इसे बाहर निकालो। कपिल मिश्रा वही नेता हैं, जो हाल-फिलहाल में दिल्ली सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
माना जा रहा है कि उनके लगातार आरोपों से गुस्साए आम आदमी पार्टी विधायकों ने कपिल को पकड़ लिया। कपिल को मार्शलों के जरिए जबरन सदन के बाहर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कपिल मिश्रा का कॉलर पकड़ उन्हें बाहर किया गया जैसे वो कोई बदमाश हों | सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि पहली बार गुंडों जैसा विधानसभा स्पीकर देखा है? ये स्पीकर है या गली का गुंडा है | ये स्पीकर महोदय कई बार भाजपा विधायकों को ऐसे ही विधानसभा से बाहर करवा चुके हैं | पढ़ें लोगों की प्रतिक्रियाएं
Ye speaker Hai ya gali ka gunda..— Dinesh Prajapati (@dineshaws) May 31, 2017
Ye toh gundagardi hai....Sadan ki....Aisi bhasa speaker ki....Wah aam aadmi....Jawab toh de do....— bhupendra singh (@buppiqc) May 31, 2017
दिल्ली विधानसभा का स्पीकर रिंग मास्टर जैसा व्यवाहर करता है।— Maanish Kaushikk (@MKaushikk) May 31, 2017
Is he speaker of assembly of goon of dawood gang?— CA R S Mandora (@rsmandora) May 31, 2017
विधानसभा मे जो केजरी का विरोध करेगा उसे फेंकवा दिया जाता है क्या यही लोकतंत्र है? और केजरी कहते हैं कि केंद्र विपक्ष की आवाज को दबा रहा है— Manoj Kumar (@manoj_gts) May 31, 2017
Be careful mishra ji. AAP/Kejeriwal terrorist hai.Tapka bhi sakte aapko.Woh loot te rahenge izzat & paisa but dusure ko blame karte rahenge— Pratap Parida (@ppratap78) May 31, 2017
@ArvindKejriwal ये देख dictatorship इसे कहते हैं। और ये स्पीकर तो आप का दल्ला है।— Sachin (@SV_Ind) May 31, 2017
इस स्पीकर को बस्तर से ले कर आया है क्या नक्सली @ArvindKejriwal ! इसकी भाषा तो सुनो Delhi Assembly https://t.co/oNf6XYZDUI— Surgical Sandeep (@samgold21) May 31, 2017
इसे सपीकर किसने बनाया इसे बोलने का तमीज नही है घुसेड कर मारो इसे— ब्राह्मण राजू (@rajthakurbjp) May 31, 2017
Isse ghatiya speaker nahi dekha..Itna bda dalal..Ise AAP ka chutiyapa nahi dikhta..Had haal hai..— Kr Gaurav Pandey🇮🇳 (@Kgtheseeker) May 31, 2017
#WATCH Kapil Mishra marshalled out of Delhi Assembly after a scuffle broke between him and other Aam Aadmi Party MLAs pic.twitter.com/fCprHosxhr— ANI (@ANI_news) May 31, 2017
Post A Comment:
0 comments: