नई दिल्ली/ अहमदाबाद 12 मई: जिंदगी का कोई भरोषा नहीं, मौत कब मेहमान बनकर आ जाए और जिंदगी छीन ले जाए कोई पता नहीं | गुजरात से एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे एक दूल्हा अपनी बरात जाने के समय अपने दोस्त के कंधे पर झूम रहा था | बैंड बाजा, डीजे की धुन पर दोस्त थिरक रहे थे, किसी दोस्त ने दूल्हे को कंधे पर बिठा लिया और दोस्त के कंधे पर बैठ दूल्हा भी डीजे के धुन पर डांस कर रहा था कि अचानक दूल्हा दोस्त के कंधे पर ही झूल गया कोई कुछ समझ नहीं पाया, डीजे उस वक्त भी बज रहा था और जब तक कोई कुछ समझ पाता दूल्हे ने दम तोड़ दिया और जश्न का माहौल तुरंत मातम में बदल गया दुल्हन पक्ष वाले भी अचानक ऐसी खबर सुनकर हैरान रह गए | मामला गुजरात के बड़ोदरा का है |
दूल्हे का नाम सागर सोलंकी बताया जा रहा है | दूल्हे की उम्र 22 साल बताई जा रही है | अचानक हुए इस हादसे की खबर सुनकर कोई भरोषा नहीं कर पा रहा है कि ऐसे हादसे भी हो सकते हैं | डाक्टरों का कहना है कि सागर की मौत ह्रदय गति के रुकने से हुई है | देखें दिल को झकझोरकर रख देने वाला वीडियो
Post A Comment:
0 comments: