Faridabad 05 May 2017: पिछली खबर में आपको बताया था कि फरीदाबाद पुलिस आजकल बड़े नेताओं और एक पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा का हुक्म मान अवैध निर्माण करवाने में व्यस्त है वन विभाग की जमीन पर बड़े लोगों दी दीवार खड़ी करवा रही है और अपराधी इसलिए मस्त है हत्याएं कर रहे हैं | ताजा जानकारी के मुताबिक़ फरीदाबाद के सेक्टर 21 बी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर देर रात को 28 वर्षीय कमल नामक युवक की चाकू से गोदकर हत्या की दी गई। मृतक कमल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में यस बैंक का कर्मचारी था जो कि बैंक से वापिस देर रात को अपने घर लौट रहा था, इंदिरा कालोनी निवासी कमल की उसके घर से कुछ ही दूरी पहले लूटपाट करने के उद्देश्य से चाकू मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को पहले सडक हादसे में हुई कमल की मौत का कारण बताया, परिजनों और पुलिस के आला अधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकडने के लिये क्राईम ब्रांच एसीपी राजेश चेची ने 5 टीमें गठित कर जांच में लगा दी हैं।
सडक पर दिखाई दे रहा है ये खून सैक्टर 21 बी पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी के पास का है जहां देर रात कुछ अज्ञात हमलावारों ने कमल नामक युवक का चाकू मार हत्या कर दी, बता दें कि मृतक कमल दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में यस बैंक का कर्मचारी था जो कि बैंक से काम कर रात के करीब 11 बजे अपने घर इंदिरा कालोनी लौट रहा था तभी घर से कुछ ही दूरी पहले सैक्टर 21 बी पुलिस चौकी के समीप लूट के उद्देश्य से अज्ञात लुटेरों ने कमल पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के चाचा की माने तो देर रात उनके घर पुलिस पहुंची जिन्होंने बताया कि कमल की सडक हादसे में मौत हो गई है, परिजन आनन फानन में कमल को निजी अस्पताल में लेकर गये जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया, परिजनों ने वापिस घटना स्थल पर आकर देखा तो उन्हें सडक हादसा नहीं हत्या लगी जिससे उन्होंने पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज करने का दबाब बनाया है, परिजनों और पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर पहुंचने के बाद अज्ञात हमलावरों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।
वहीं मौके पर पहुंचे एसीपी क्राईम राजेश चेची ने कहा कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ 302 मर्डर का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच के लिये 5 टीमें गठित की है जो पूरे शहर में हमलावरों की तलाश में जुट गई हैं, एसीपी का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: