नई दिल्ली 30 मई: आईआईटी मद्रास में कल कई दर्जनों छात्रों ने बीफ फेस्ट का आयोजन किया था | ये छात्र केंद्र सरकार के उस फैसले का विरोध कर सही थे जिसमे सरकार ने पशु बिक्री पर बैन लगाया था | इन छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में बीफ पार्टी का आयोजन किया था | ये पार्टी रविवार रात्रि को आयोजित की कई थी | पार्टी की कई तस्वीरें कल सोशल मीडिया पर वाइरल हुईं थीं शायद यही वजह है कि कुछ हिन्दू संगठनों को ये पार्टी हजम नहीं हुई और इस पार्टी के मुख्य आयोजन पीएचडी के छात्र सूरज थे | न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कथित दक्षिणपंथी संगठनों के छात्रों ने सूरज को बुरी तरह पीटा जिससे उनकी आंखों के पास गंभीर चोटें आई। सूरज को पास के नेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले पर अभी तक आईआईटी प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि सूरज समेत बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले सभी छात्र आंबेडकर-पेरियार सर्कल के हैं। सूरज पर छात्रावास के पास ही कुछ कथित हिंदूवादी छात्र संगठनों के सदस्यों ने दिन में करीब 1 बजे हमला कर दिया।
इस मामले पर अभी तक आईआईटी प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें कि सूरज समेत बीफ फेस्ट आयोजित करने वाले सभी छात्र आंबेडकर-पेरियार सर्कल के हैं। सूरज पर छात्रावास के पास ही कुछ कथित हिंदूवादी छात्र संगठनों के सदस्यों ने दिन में करीब 1 बजे हमला कर दिया।
Post A Comment:
0 comments: