फरीदाबाद | बल्लबगढ़ के में बाजार में उस वक्त हडकम्प मच गया जब दिनदहाडे अचानक मैन बाजार स्थित एक बच्चों के खिलोने बनाने वाले गोदाम में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई, आग इतनी भंयकर थी कि छोटी सी चिंगारी ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जब तक आग पर काबू पाने के लिये दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी, घटनास्थल पर पहुंची दमकल की दो गाडियों ने कडी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसमें रखे सभी खेल खिलोने जलकर राख हो गये, गनीमत ये रही कि किसी को जनहानि नहीं हुई और माल के नुक्सान का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है।
आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है, बाजार से धुंआ उठता देख पूरे बाजार में हडकंप मच गया ग्राहक और दुकानदार सभी सडक पर आ गये और आनन फानन में दमकल कर्मियों को सूचना दी गई, मगर आग इतनी भयंकर थी कि जब तक दमकल की गाडियां घटनास्थल पर पहुंची तब आग पूरी तरह गोदाम में फैल चुकी थी, घटनास्थल पर पहुंचे दो गाडियों के दमकल कर्मियों ने कडी मसक्कत से घंटों के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक आग ने गोदाम में रखे सभी खेल खिलोने को जलाकर राख कर दिया था।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम के इंचार्ज बलवीर ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसे दमकल की गाडियों ने बुझा दिया है, जिसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई मगर अभी गोदाम में हुए नुक्सान का आंकलन नहीं किया जा सकता।गोदाम मालिक विनोद का कहना है कि उसके गोदाम में बच्चों के खेल खिलोने बनाये जाते हैं जहां अचानक शार्ट शर्किट होने से आग लग गई है जिसपर दमकल की गाडियों ने काबू पा लिया है, मगर गोदाम में हुए नुक्सान के बारे में वो अभी कुछ कह नही सकते।
Post A Comment:
0 comments: