नई दिल्ली 31मई 2017: 29 जून से आरम्भ होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए पवित्र शिवलिंग उर्फ़ बाबा बर्फानी की इस साल की पहली न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जारी की है | इस बार बाबा बर्फानी विशाल रूप में प्रकट हुए हैं जो देश विदेश के शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है | एक जानकारी के मुताबिक़ पवित्र गुफा के आस पास अब भी भारी मात्रा में बर्फ जमी है और ये बर्फ बाबा बर्फानी का आकार लम्बे समय तक बरकरार रखने में मददगार साबित होगी |
मालुम हो कि पूरे साल शिव भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन का इन्तजार करते हैं और अमरनाथ जाते हैं | अमरनाथ गुफा श्रीनगर से करीब 145 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अमरनाथ गुफा हिमालय पर्वत श्रेणियों में स्थित एक पर्वत की गुफा है। समुद्र तल से 3,978 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह गुफा 150 फीट ऊंची और करीब 90 फ़ीट लम्बी है |
Post A Comment:
0 comments: