नई दिल्ली 28 मई: जहर कांड के बाद हरियाणा की डांसर सपना चौधरी को एकाएक प्रसिद्धि मिली और वो देश की बड़ी स्टार बन गईं अब उनके प्रोग्रामों में लाखों की भीड़ होती है जिसे संभालना मुश्किल हो जाता है | हाल में उनके कई कार्यक्रम हुए लेकिन अपार भीड़ के कारण कार्यक्रम अधूरे रह गए वो किसी मंच तक वो पहुँच नहीं पाईं तो किसी मंच ठुमके नहीं लगा पाईं | अब उनके साथ आधा दर्जन से ज्यादा बाउंसर चलते हैं और स्टेजों पर बाउंसर दिखाई पड़ते हैं | इस प्रसिद्धि के बाद कई युवतियां सपना चौधरी की तरह बनना चाहती हैं |
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे एक युवती सपना चौधरी की तरह डांस करती दिखाई पड़ रही है | ये युवती सपना की तरह ही लटके झटके दिखा रही है, ठुमके लगा रही है | वीडियो कहाँ का है और युवती कहाँ की है कोई पता नहीं देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: