नई दिल्ली 25 मई: देश के काफी संख्या में मुस्लिम वन्दे मातरम् और भारत माता की जय बोलने में हिचकिचाते हैं लेकिन उन्हें आज की ये तस्वीर देख कुछ सोंचने पर मजबूर होने पड़ेगा | दरअसल भारतीय मुस्लिम युवती उजमा जिनकी पाकिस्तान में बन्दूक के बल पर जबरन शादी करवाई गई वो वापस भारत पहुँच गईं हैं | उजमा ने आज बाघा बार्डर से जैसे ही भारत की जमीन पर कदम रखा उन्होंने झुककर भारतीय मिट्टी को चूम लिया | सोशल मीडिया पर उजमा की जमकर तारीफ़ हो रही है | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा है कि उजमा भारत की बेटी हैं उन्हें जो कष्ट पाकिस्तान में हुआ उसके लिए मैं माफी चाहती हूँ |
मालूम हो कि कल इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद उजमा की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया था। अदालत ने फैसला दिया था कि उजमा भारत वापस जा सकती हैं। साथ ही, पाकिस्तान पुलिस को भी कोर्ट की ओर से निर्देश मिला था कि वह उजमा को वाघा सीमा तक सुरक्षित पहुंचाए। उजमा का मामला उस समय सामने आया, जब उसके पति ताहिर ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास उजमा को अपने परिसर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। ताहिर का कहना था कि वह और उजमा वीज़ा लेने के लिए दूतावास गए थे। इसके बाद उजमा ने आरोप लगाया कि ताहिर से उसकी जबरन शादी करवाई गई थी।
Indian woman Uzma returned to India via Attari-Wagah border after Islamabad HC's permission, had alleged she was forced to marry a Pakistani pic.twitter.com/fzqNs4Xrpg— ANI (@ANI_news) May 25, 2017
Post A Comment:
0 comments: