New Delhi 18 May 2017: दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पार्टी में बगावत और फिर उनके पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा का कहना कि अरविन्द केजरीवाल देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं | मिश्रा के मुताबिक़ अरविन्द केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के जितने मामले चल रहे हैं उतने मामले किसी और मुख्यमंत्री पर नहीं चल रहे हैं | मिश्रा के इन आरोपों पर केजरीवाल अब तक चुप हैं जिस कारण दिल्ली की जनता उनसे नाखुश है दिल्ली के लोग चाहते हैं कि केजरीवाल जनता को जबाब दें कि मिश्रा के आरोप कितने सही हैं कितने गलत लेकिन हप्ते भर से ज्यादा हो गया केजरीवाल अब तक खामोश हैं जिस कारण सोशल मीडिया पर भी उनकी फजीहत हो रही है | इन फजीहतों के बीच कल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केजरीवाल से मिलीं जिसके बाद केजरीवाल की डबल फजीहत शुरू हो गई |
आपको मालुम होगा कि पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ममता बनर्जी देश के हिन्दुओं के निशाने पर हैं और ऐसे में केजरीवाल का उनसे मिलना लोग केजरीवाल को पचा नहीं पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर इस मिलाप को कोई नाग नागिन का मिलाप बता रहा है तो कोई देश के दो गद्दारों की मुलाक़ात बता रहा है | केजरीवाल सर्जिकल स्ट्राइक के समय देश के गद्दार बताये जा चुके हैं जब उन्होंने सेना से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग पाकिस्तान की जुबान बोली थी और ममता बनर्जी को भी सोशल मीडिया ऐसा ही कुछ कहा जाता है | इस मिलाप से केजरीवाल के अच्छे नहीं और बुरे दिन आने का अंदाजा लगाया जा रहा है क्यू कि नोटबंदी के समय उन्होंने दिल्ली में ममता बनर्जी के साथ एक रैली को सम्बोधित किया था जिसके बाद के कई चुनावों में उनकी खटिया खड़ी हो गई अब ममता से उनकी दूसरी मुलाक़ात उनकी खटिया से उनका बिस्तरा भी गोल कर सकती है | पढ़े ट्विटरबाज इस मुलाक़ात को किस नजरिये से देख रहे हैं |
@ANI_news When saanp met her sapola— Liberal Media (@DimondDoubleTwo) May 17, 2017
@DimondDoubleTwo @ANI_news Saap nahi nagin bhai !— Ashok Bhutada (@abb62) May 17, 2017
@ANI_news Mamta taking training from kejriwal.both are vikim of notebandi.she wonders how he could manage to get cash of 2cr.in one go ?— Ashok Bhutada (@abb62) May 17, 2017
@ANI_news बेचारे गणेश जी भी सोच रहे होंगे कि किन अधर्मियों के साथ बैठा हूँ।— वीर योद्धा (राजपूत) (@Veer_Yoddha) May 17, 2017
@ANI_news दोनों चोर !— Shwetabh Pathak (@ShwetabhPathak) May 17, 2017
दोनों देश गद्दार !
दोनों वोटों के भूखे !
दोनों shrewd
दोनों देश को पीछे धकेलने वाले !
दोनों का एक उद्देश्य - मोदी विरोध
@ANI_news @raghav_chadha sab chor ekatha ho rha ha , iska matlab hmara desh ka p.m thek kam kar rha ha , chanakya well said.— jimmy jassi. (@splendid0011) May 17, 2017
@ANI_news Ye kamina aaj nikla hai gufa se. Itne din pta nahi kahan tha. Paise gin raha tha shayad.— Private Sniper (@Susheel86434209) May 17, 2017
Post A Comment:
0 comments: