नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के लगाए आरोप पर सफाई दी है। उन्होंने नसीमुद्दीन को एक बड़ा टेपिंग ब्लैक मेलर करार दिया। मायावती ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नसीमुद्दीन के ब्लैक मेलर होने की शिकायत की थी। कार्यकर्ताओं के अलावा प्रदेश के कई नेताओं ने भी इनकी शिकायत की थी। मालूम हो कि बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कल पार्टी में नंबर को की हैसियत रखने वाले नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से कल बाहर कर दिया था आज नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती पर बेहद गंभीर आरोप लगाए: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती से कथित बातचीत का टेप भी सुनाया. फोन रिकॉर्डिंग के जरिए नसीमुद्दीन ने दावा किया मायावती ने उनसे पार्टी के पैसे मांगे. इसके लिए उनसे प्रॉपर्टी बेचने की बात भी कही गयी | नसीमुद्दीन ने जो कथित टेप जारी किए उसमें ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मैं अपनी सारी प्रॉपटी बेचकर पैसे आपको दे दूंगा. इसके बाद मायावती की आवाज आती है कि हां, ये आपके लिए भी अच्छा रहेगा.
इसके आगे एक दूसरे कथित टेप में नसीमु्द्दीन बोल रहे हैं कि बहन जी मैंने आज तक पार्टी का एक भी पैसा नहीं लिया. मैंने पार्टी को हमेशा पैसा दिया है. मैं जीवन भर पैसा देता रहूंगा. इसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया कि मेरे पास ऐसी 150 सीडी हैं. अगर खुलासा कर दूंगा तो मेरा मर्डर हो जाएगा |
Post A Comment:
0 comments: