फरीदाबाद 1 मई। प्रदेश में आज से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए गए ‘ऑपरेशन दुर्गा’ का आज फरीदाबाद में अच्छा खासा असर देखने को मिला। महिला पुलिस अधिकारियों ने शहर के पार्कों, स्कूल तथा कॉलेजों में जाकर यह ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पार्कों में साथ बैठे लडक़ी और लडक़ों ने कान पकडकऱ माफी मांगी। पुलिस ने युवतियां को भविष्य में इस तरह से किसी युवक के साथ इस तरह ना बैठने की नसीहत दी। फरीदाबाद के टाऊन पार्क में महिला पुलिस की टीम सिविल और वर्दी में ऐसे युवकों की तलाश कर रही है, जो लड़कियों पर फब्तियां कसकर उनसे छेड़छाड़ करते हैं। टाऊन पार्क में कई जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा।
इस दौरान पुलिस ने हाथ में हाथ डालकर बैठे युवक-युवती से पूछताछ की तो किसी ने अपने को भाई-बहन बताया तो किसी ने देवर भाभी। पुलिस ने उन्हें समझाकर वहां से रवाना कर दिया। महिला थाने में तैनात एसीपी महिला पूजा डाबला की मानें तो सरकार ने ऑपरेशन दुर्गा की नाम से एक अभियान चलाया है, जो 15 मई तक चलेगा। इस अभियान में पुलिस स्कूल, कॉलेज तथा पार्कों में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मजनूंओं से सख्ती से निपटेगी। यह अभियान ट्रेनों, स्कूल कॉलेजों, पार्कों तथा सार्वजनिक स्थानों पर चलता रहेगा।
Post A Comment:
0 comments: