नई दिल्ली : लो जी वही हो रहा है जो आप हरियाणा अब तक आपको काफी पहले से बताता चला आ रहा है कि दिल्ली की हार के बाद आम आदमी पार्टी और उसी झाड़ू बिखर जाएगी, उनकी टोपियां उनसे सिरों से उतारकर सड़क पर उड़ने लगीं हैं | अभी कुछ देर पहले आपने आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वाश का भावुकता वाला वीडियो देखा था कुछ दोस्त देख भी रहे होंगे लेकिन इसी बीच जानकारी मिली है कि अब आप आदमी के बड़े नेता सडकों पर उतर आपस में खुलकर लड़ने लगे हैं | जानकारी मिली है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कुमार विश्वास को नसीहत दे डाली है कि वो टीवी पर बयानबाजी न करें |
सिसौदिया ने इशारों ही इशारों में कुमार विश्वास पर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया | उन्होंने कहा कि यह पार्टी आंदोलन के लिए पुलिस की लाठियां खाने वाले कार्यकर्ताओं की है न कि किसी व्यक्ति की। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल की भी पार्टी नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि कोई मसला हो तो उसे व्यक्तिगत लड़ाई नहीं बनानी चाहिए। इन सब बातों से लग रहा है कि विश्वास आज रात वही फैसला ले लेंगे जो वो सोंच रहे हैं | हमें लग रहा है कि कुमार को अब झाड़ू पर भरोषा नहीं रहा है संभव है टोपी उतार कर फेंक दें |
Post A Comment:
0 comments: