नई दिल्ली 31 मई: लगभग दो सालों में देश में हर तरफ बाबा रामदेव के पतंजलि की धूम है | बाबा की पतंजलि सब कुछ बेंचने लगी है और यही रफ़्तार जारी रही तो पतंजलि हवाई जहाजें भी आसमान में उड़ती दिखाई देंगी क्यू कि पतंजलि की कमाई राकेट की रफ़्तार से बढ़ रही है लेकिन बड़ा सवाल तब उठता है जब आये दिन पता लगता है कि बाबा की पतंजलि भी नकली सामान बेंचती है | एक दिन पहले से बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फिर शक के दायरे में है क्यू की बाबा की पतंजलि के करीब 40 फीसदी प्रोडक्ट हरिद्वार की एक लैब में गुणवत्ता परीक्षण में फेल हो गए। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक यह खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ।
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 2013 से 2016 के बीच 82 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 32 प्रोडक्ट्स गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। इनमें पतंजलि आंवला दिव्य जूस और शिवलिंगी बीज भी शामिल हैं। उधर, रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने लैब रिपोर्ट को ही गलत ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पतंजलि ब्रांड की छवि को धूमिल करने की कोशिश है। पतंजलि उत्पादों के अलावा लैब टेस्ट में कई आर्युवेदिक दवाओं के सैंपल भी फेल हो गये।
आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार 2013 से 2016 के बीच 82 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 32 प्रोडक्ट्स गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। इनमें पतंजलि आंवला दिव्य जूस और शिवलिंगी बीज भी शामिल हैं। उधर, रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने लैब रिपोर्ट को ही गलत ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पतंजलि ब्रांड की छवि को धूमिल करने की कोशिश है। पतंजलि उत्पादों के अलावा लैब टेस्ट में कई आर्युवेदिक दवाओं के सैंपल भी फेल हो गये।
Post A Comment:
0 comments: