नई दिल्ली 26 अप्रैल: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे हैं | तिवारी ने कहा कि जब उन्हें 70 में 67 सीटें मिलीं थीं तब हमने अपनी हार स्वीकार किया लेकिन अब कुछ लोग कह रहे हैं कि हम आंदोलन करेंगे, क्या वो दिल्ली की जनता के खिलाफ आंदोलन करेंगे | उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है ये ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ अपनी जिम्मेदारी से भागना चाहते हैं | उन्होंने इस जीत को छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में मारे गए शहीदों के नाम करते हुए कहा कि हमारे जवान इतनी बड़ी मात्रा में शहीद हुए हैं जिस कारण हमारी पार्टी जीत का जश्न नहीं मना रही है |
मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को हार स्वीकार करना चाहिए और उन्हें स्तीफा दे देना चाहिए | उधर आम नेता अलका लाम्बा का कहना है कि मुझे पता था कि क्या होने वाला है | संभव है अलका लाम्बा बगावत का रास्ता अपना लें | कई और आप नेता बगावत कर सकते हैं | सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है | यही हाल कांग्रेस में भी दिख रही है अजय माकन और शीला दीक्षित में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है |
Post A Comment:
0 comments: