Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लम्बी नहीं होती बदमाशों की जिंदगी, सुरेंद्र ग्योंग जैसे ढेर किये जायेंगे हरियाणा के गैंगेस्टर

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Gangster Surendra gyeong Killed in encounter By Haryana Police
चंडीगढ़ 8 अप्रैल: बदमाशों की जिंदगी ज्यादा लम्बी नहीं होती एक न एक दिन वो ठोंक दिए जाते हैं कभी पुलिस की गोली से तो कभी गैंगवार में उनके गैंग के लोग ही उड़ा देते हैं | हरियाणा में आतंक का दूसरा नाम बन चुका गैंगेस्टर सुरेंद्र ग्योंग पुलिस की गोलियों से ढेर हो गया | हरियाणा की करनाल पुलिस द्वारा मारे गए इस बदमाश की मौत के बाद कई जिलों के एसपी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सुरेंद्र ग्योंग के खिलाफ हत्या, अपहरण, डकैती, लूटपाट, मारपीट जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश (यूपी), दिल्ली व पंजाब में कुल 34 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 22 मामलों में उसे बरी कर दिया गया है।

कैथल जिले के गांव ग्योंग के रहने वाले सुरेंद्र के खिलाफ पर कैथल के डाॅ. सूद सहित कई लोगों से फिरौती मांगने का आरोप है, वहीं कैथल के विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी जान का खतरा था। शनिवार दोपहर करनाल पुलिस ने जिले के गांव राहड़ा में मुठभेड़ में मार गिराया, जिसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। एक समय ऐसा भी था जब देर शाम इसके आतंक के कारण लोग घरों में अंदर से ताले लगा लेते थे और सुबह सूरज निकलने के पहले कोई घर से बाहर नहीं जाता था | इस बदमाश ने लगभग चार दर्जन डाक्टरों और व्यापारियों से वसूली की थी | कल रोहतक में हरियाणा पुलिस की बैठक में प्रदेश के गैंगेस्टरों पर लगाम लगाने को बोला गया था जहाँ डीजीपी केपी सिंह भी मौजूद थे | बैठक के अगले दिन ही हरियाणा पुलिस की वोहनी काफी अच्छी हो गई है और अब प्रदेश के गैंगेस्टर न सुधरे तो सुरेंद्र जैसे हाल हर गैंगेस्टर का हो सकता है | 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: