नई दिल्ली: देश के कुछ नेता, कुछ कलाकार सुर्ख़ियों के रहने के लिए ऊल-जुलूल बोल देते हैं, कोई कोई किसी के धर्म के बारे में कुछ भी बक देता है तो कोई पूज्यनीय हस्तियों पर कोई सवाल खड़ा कर देता है । अभी तक ऐसे नेता कुछ भी बोलकर बच जाते थे लेकिन अब शायद ऐसे लोग बच न पाएं । जानी मानी अदाकारा राखी सावंत को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । ड्रामा गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत का आरोप था कि इन्होंने भगवान् वाल्मीकि और उन्हें मानने वालों पर विवादित टिप्पणी की थी ।
एक जानकारी के मुताबिक़ लुधियाना की एक अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। पुलिस के मुताबिक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि राखी ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। पुलिस राखी को पंजाब लाने की तैयारी में है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। संभव है जेल की हवा खानी पड़े ।
Post A Comment:
0 comments: