Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आतंकवादियों से ज्यादा जवानों को मार रहे हैं नक्सली, जागो मोदी-जागो, देश का खौल रहा है खून

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
नई दिल्ली 24 अप्रैल 2017: पुष्पेंद्र सिंह राजपूत: हर रोज कोई न कोई तकनीक लांच होती है, महीने दो महीने में कोई छोटी बड़ी मिसाइल का परीक्षण होता रहता है अरबों-खरबों खर्च किया जाता है पता नहीं किसके लिए ये भंडारण हो रहे है देश के ही नक्सली सुरक्षाकर्मियों को लगभग हर रोज निशाना बना रहे हैं, अब तक हजारों जवानों का क़त्ल कर चुके हैं | आज छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 26 जवान शहीद हो गए जिसके बाद देश के लोगों का खून खौलने लगा है शहीद जवान किसी दूसरी दुनिया के नहीं थे | इस हमले में   6 जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है | आज इन सबके परिवार पर क्या गुजर रही होगी, खून के आंसू हो रहा होगा इन शहीदों का परिवार और सरकार ने दुःख जताकर पल्ला झाड़ लिया | 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सोशल मीडिया निंदा मैन के नाम से पुकारने लगी है जब कोई गलत करता है, जवान शहीद होते हैं तो राजनाथ सिंह कहते हैं मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ आज के हमले के बाद उन्होंने कहा है कि घटना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूण है यह एक चुनौती है | पढ़ें क्या बोले निंदा मैं कुछ कमेंट्स भी पढ़ें

इस घटना के बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बयान आये हैं सबसे दुःख जताया है लेकिन कब तक दुःख जताते रहेंगे आप लोग?
 मोदी के बयान पर क्या कमेंट्स आ रहे हैं पढ़ें

बहुत सारे ट्रेंड चल रहे हैं  हमले के बाद ट्विटर पर हजारों कमेंट्स हैं इस घटना को लेकर सबका कहना है अब बहुत हो चुका जागो मोदी जागो, निंदा के सहारे काम नहीं चलेगा, शहीदों के परिवारों का दर्द समझो | ट्रंप बनो, नक्सलियों पर बम फोड़ो, आतंकवादियों से ज्यादा खतरनाक हो गए हैं नक्सली इसलिए जंगलों में मिसालें दाग इनका खात्मा करो | वैसे अभी अभी सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार कड़ा कदम उठाने जा रही है | एंटी नेशनलिस्ट के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने और नक्सलियों को ठोंकने पर विचार विमर्श किया जा रहा है |  
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: