नई दिल्ली: देश के कई विश्वविद्यालयों में आजादी के नारे लगाते हुए छात्र दिख जाते हैं । दिल्ली के जेएनयू से शुरू हुआ ये विवाद ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है । हजारों जवान कश्मीर में शहीद हो चुके हैं और अब भी हर हफ्ते कोई न कोई जवान देश के लिए कुर्बानी देता रहता है लेकिन देश के अंदर अब भी जब कश्मीर मांगे आजादी के नारे लगते थे तो देशवासियों का खून खौलना जायज है । न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज भी कोलकता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में कश्मीर मांगे आजादी, नागालैंड मांगे आजादी के नारे लगे हैं । इन नारों को सुन देशप्रेमियों का खून खौल रहा है कोई इन्हें ठोंकने की मांग कर रहा है तो कोई लिख रहा है इन पर डंडे बरसने चाहिए । इस विश्वविद्यालय में पहले भी ऐसी नारेबाजी हो चुकी है । देखें वीडियो और नारे लगाने वाले छात्रों को क्या कहा जा रहा है कुछ कमेंट्स पढ़ें
#WATCH: Students of Kolkata's Jadavpur University raise 'Azadi' slogans, outside Academy of Fine Arts. pic.twitter.com/HvMjFLXSIf— ANI (@ANI_news) April 2, 2017
@ANI_news आजादी दे दी जाएगी जिंदगी से।।आगे से भी और पीछे से भी।।डंडा करो सालो को।।— $oNu ₹aNa 🇮🇳 (@rana1sonu) April 2, 2017
@ANI_news ऐसे लोगो को हमेशा के लिए इस देश और दुनिया से आज़ाद कर देना चाहिए...भारत माता की जय— योगेश पाण्डेय (@yogeshspandey) April 2, 2017
— K. Kumar 🇮🇳🇮🇳 (@k_kumar24) April 2, 2017
@ANI_news कन्या कुमार का बड़ा बेटा जैसे लग रहा है यह चुटिया— दिल्ली का घुंघरू (@Nikh747) April 2, 2017
Post A Comment:
0 comments: