कोलकता 29 April 2017: जानी मानी मॉडल सोनिका चौहान की आज एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है | ये सड़क दुर्घटना कोलकता के रासबेही के पास हुई है | मॉडल सोनिका चौहान अपने दोस्त विक्रम चटर्जी के साथ टोयटा कोरला कार में कहीं जा रहीं थीं | इस हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई | दुर्घटना के बाद आस पास के लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां उन्होंने दम तोड़ दिया |
हादसे में उनके दोस्त विक्रम भी घायल हुए हैं उनके सिर में चोटें आईं हैं | सोनिका पश्चिम बंगाल की बड़ी मॉडलों में शुमार की जाती थीं | उनके कई एल्बम आ चुके हैं | घायल विक्रम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी लेकिन दुबारा दर्द होने पर उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया |
Post A Comment:
0 comments: