नई दिल्ली 01 मई: देश में हनीट्रैप के मामले आये दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं | देश भर में एक दो नहीं सैकड़ों ऐसे गैंग हैं जिनमे कुछ खूबसूरत महिलायें व् युवतियां शामिल हैं | ये लोग मारदारों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटा माल वसूलते हैं | पहले किसी बहाने से महिला या युवती किसी मालदार से मेल मिलाप बढ़ाती है फिर मौका पाकर कुछ तो ऐसे लोगों के साथ हमबिस्तर हो जाती हैं फिर ब्लैकमेल कर लाखों करोड़ों वसूल लेती हैं | दिल्ली से एक बड़ा मामला आ रहा है जहां एक भाजपा सांसद हनी ट्रैप में फंस गए हैं और उनके पांच करोड़ रूपये मांगे जा रहे हैं | एक हिंदी अखबार की खबर के मुताबिक़ एक हाईप्रोफाइल गैंग की एक महिला ने लोकसभा सांसद केएसी पटेल को किसी मामले में मदद के बहाने अपने घर बुलाया और उन्हें बेहोश करके उनकी आपत्तिजनक हालत में तस्वीरें ले लीं और उन्हें ब्लैकमेल करके 5 करोड़ रुपये की मांग कर डाली।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। सांसद के मुताबिक़ महिला मदद के लिए उनके लिंक में आई थी, लेकिन एक दिन वह उन्हें अपने घर ले गई। इसके बाद उन्होंने वहां चाय पी और बेहोश हो गए। बाद में महिला ने उन्हें रेप और उनकी अश्लील तस्वीरों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस मामले में सांसद ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है पुलिस आधिकारिक सूत्रों ने जांच में बताया कि महिला पूरी साजिश के तहत हाई प्रोफाइल लोगों को अपने जाल में फंसाया करती है। पहले वह उनसे मजबूर होकर मदद की गुहार लगाती है और फिर मौका पाकर अपनी काली करतूत को अंजाम दे डालती है। पुलिस महिला को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है, फोन डिटेल खंगाले जा रहे हैं |
Post A Comment:
0 comments: