Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

PICS: 25 साल बेमिसाल, सावित्री पॉलीटेकनिक ने किया कमाल, हजारों महिलाओं को बनाया स्वरोजगार

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Silver Jubilee Celebrations By Savitri Polytechnic for Women, Faridabad
फरीदाबाद: नेहरू ग्रांऊड स्थित सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन की 25वीं वर्षगांठ पर नगर निगम सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल के भतीजे व भाजपा के युवा नेता अमन गोयल ने शिरकत की। श्री अमन गोयल,संस्थान के डायरेक्टर एस.एन दुगगल,प्रेजिडेंट अमेरिकन मोंटेसरी पब्लिक स्कूल गुड़गॉव के श्री एस.के त्रहन , प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सीबीएसई के प्रेजिडेंट श्री एस.एस गोसाई, डॉ सत्य देव ,अशोक वर्मा  ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एस.एन दुगगल ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह ने संस्थान के पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज मुझे आप सब के सामने सावित्री पॉलीटेकनिक का 25वर्ष सफर रखने में एक असीम हर्ष की अनुभूति हो रही है। 
Silver Jubilee Celebrations By Savitri Polytechnic for Women, Faridabad

सन 1992 में सैक्टर 16 के दो छोटे से कमरों से संस्थान का सफर आंरभ शुरू हुआ था। मकसद केवल महिला सशक्तीकरण। मात्र 25वर्षों में सस्थान के काफी ऊंचाईयों को छू लिया जिसमें हजारों छांत्राओं ने विभिन्न कोर्सों के माध्यम से निपुण होकर आज अपना रोजगार व नामी गिरामी कंपनियो में अच्छे मुकाम पर हैं। संस्थान की संस्थापक श्रीमती राज दुगगल ने भी महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए हर संभव कार्य किया। और बेटियों के लिए एक अच्छी सोच रखते हुए कहा था कि नारी की पहचान योगयता के आधार पर होनी चााहिए नारी दया के आधार नहीं। 
Silver Jubilee Celebrations By Savitri Polytechnic for Women, Faridabad


इस मौके पर मुख्यअतिथि विपुल गोयल के भतीजे व भाजपा के युवा नेता अमन गोयल ने कहा कि प्रतिस्र्पधा के दौर में लड़कियां लडक़ो से आगे निकल रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भी यही सोच है जिसके तहत बेटी -पढ़ओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक कर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने उक्त संस्थान के शिक्षिकों का दिल से आभार जताया कि वह लड़कियों को स्वावलम्बी बना कर हर क्षेत्र में उतार रहें हैं जोकि काबिले तारिफ है। 
Silver Jubilee Celebrations By Savitri Polytechnic for Women, Faridabad

एस.एस गोसाई ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में हर क्षेत्र में लड़कियां बढ़- चढ़ कर भाग ले रही है हर विभाग में पहले लड़कियां नौकरी करने से कतराती थी लेकिन आज समय बदल चुका है और लड़कियां हर फिल्ड में आगे निकल रही है। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर एस.एन दुगगल व एस.एस गोसाई  ने सावित्री पॉलीटेकनिक से पड़ कर छात्राएं जो आज अच्छे मुकाम पर पहुच चुकी है उन को 25वीं वर्षगांठ  पर सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
Silver Jubilee Celebrations By Savitri Polytechnic for Women, Faridabad

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: