Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

LEAKED VIDEO: दिल्ली में कश्मीर की आजादी के नारे लगा रहा था आजादी गैंग, इसलिए ABVP वालों ने ठोंका

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
नई दिल्ली 2 मार्च: दिल्ली के दंगल को लेकर नेताओं का दांव पेंच जारी है वहीं मारपीट के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कई नेता निलंबित कर दिए गए हैं । आज आरएसएस का छात्र संगठन एबीवीपी दिल्ली यूनिवर्सिटी में मार्च करेगा ।  छात्र संगठनों में जंग के बीच शहीद की बेटी गुरमेहर कौर की देशभक्ति को लेकर दंगल जारी है । कोई उन्हें देशद्रोही बता रहा है तो कोई पाकिस्तान प्रेमी तो लोग उनका समर्थन करते भी दिख रहे हैं । इसी दौरान ABVP ने एक वीडियो वाइरल किया है साथ में इस वीडियो को पुलिस को भी सौंपा गया है ।  बुधवार (22 फरवरी) को हुए हिंसक प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शन के दौरान कश्‍मीर की आजादी के नारे लगाए गए। वीडियो में प्रदर्शनकारी ‘स्‍टूडेंट्स की आजादी’ और ‘कश्‍मीर की आजादी’ के नारे लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को  राजमस कॉलेज के भीतर हुए प्रदर्शन की क्लिप होने का दावा किया गया है।  

इसमें प्रदर्शनकारी नारा लगाते हैं, ”हम क्‍या चाहते आजादी, कश्‍मीर मांगे आजादी”।  बताया था रहा है कि आजादी गैंग को इसलिए पीटा गया था क्यू कि देश की राजधानी में फिर से कश्मीर की आजादी के नारे लगा रहे थे । आजादी गैंग की पिटाई के बाद छात्रा गुरमेहर कौर आजादी गैंग का समर्थन करते दिखीं थीं और उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के खिलाफ अभियान चलाया था । अगर ये वीडियो सही है तो आजादी गैंग की पिटाई भी सही है अगर ये वीडियो बनावटी है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की सौ फीसदी गलती है । सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर जो कमेंट्स आ रहे हैं उनमे अधिकतर लोग ABVP के समर्थन में हैं और लिख रहे हैं दिल्ली में कश्मीर की आजादी मांगने वालों की ठुकाई जायज थी क्यू कि जब देश की राजधानी में कश्मीर के नारे लगेंगे तो अन्य जगहों पर आजादी गैंग और पता नहीं क्या क्या करता होगा । वीडियो देखें 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: