फरीदाबाद 10 मार्च । होली के त्यौहार पर हर कोई मस्ती करते दिखता है खासकर बच्चे इस त्यौहार पर कुछ ज्यादा ही खुश दिखाई देते हैं लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो इस खुशी से वंचित रह जाते हैं । फरीदाबाद की एक संस्था अपना हर त्यौहार इन्ही बच्चों संग मनाती है । शुक्रवार को संस्था ने पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहर के बाल भवन में स्पेशल बच्चों संग होली मनाई । इस खास मौके पर विशेष तौर पर जरुरत मंद लगभग 200 बच्चों को मिठाइयां खेल की चीजें और पिचकारी गिफ्ट की गई। इस मौके पर शहर के कोने कोने से पहुंचे बच्चों ने खूब मस्ती की, कई बच्चों ने जमकर डांस किया । संस्था के लोगों ने सभी बच्चों संग फूलों की होली खेली । इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ जमकर फूलों की होली खेली। इस अवसर पर छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और होली के गीत प्रस्तुत किए गए।
संस्था के अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने बताया कि संस्था हर त्यौहार गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाती है । उन्होंने कहा कि कि होली पर बच्चे सबसे ज्यादा मस्ती करते है। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते है जो इस खुशी से वंचित रह जाते है। इसलिए हमने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के साथ होली खेली और उन्हें खुशियां देने का प्रयास किया । इस मौके पर अर्जुन, प्रफुल, संतोष यादव, दीपक, नेहा, ज्योंति, स्वच्छला, भावना, सन्नी, चंदू, दीक्षा, जितिका, अनिल, मोहित, प्रियंका आदि मौजूद थे ।
Post A Comment:
0 comments: