चंडीगढ़ : करनाल के सैक्टर 12 में एडवोकेट्स चेम्बर्स के नजदीक पार्किंग ग्राउंड में खड़ी एस्टीम कार में लगी अचानक भीषण आग ,कार जलकर हुई खाख ,फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुँचकर आग पर पाया | आज करनाल के सैक्टर 12 स्थित कोर्ट परिसर के नजदीक पार्किंग ग्राउंड में अचानक दिल्ली नम्बर की एक एस्टीम गाडी में भयंकर आग लग गई ,गाँव कतलेहड़ी निवासी एस्टीम गाड़ी का मालिक कार पार्किंग में छोड़कर कोर्ट में किसी काम से गया था पीछे पार्किंग में खड़ी गाड़ी में अचानक शाट सर्किट होने की वजह से आग लग गई |
अचानक लगी आग में कार से आग की लपटे निकलने लगी और कार धुधु कर जलने लगी इसकी सुचना वकीलों द्वारा फायर बिर्गेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर कार में लगी आग पर काबू पाया ,वही कार में लगी आग से एक बड़ा हादसा भी टल गया अगर वकील तुरंत इसकी सुचना फायर ब्रिगेड़ को नहीं देते तो और भी गाडियों में आग लग सकती थी |
Post A Comment:
0 comments: