नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रा गुरमेहर कौर आज देश की सुर्खियों में हैं लेकिन आज उन्होंने अपना फेसबुक पेज दिली कर दिया जिसके बाद कई सवाल उठने लगे कि क्या कारण है सब कुछ इतनी आसानी से बदल जा रहा है । अब सोशल मीडिया से चौंकाने वाले ख़बरें आ रहीं हैं । सोशल मीडिया के कुछ ट्वीट देखकर पता कहलता है कि गुरमेहर को बलात्कार की धमकी एआईएसएफ के ही एक कार्यकर्ता देबोजीत भट्टाचार्य ने दी थी । एआईएसएफ सीपीआई का छात्र संगठन है. जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार भी इसी संगठन के सदस्य हैं. कुछ लोग देबोजीत के आइसा का सदस्य होने का भी दावा कर रहे हैं. एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गुरमेहर दोबोजीत को अच्छी तरह से जानती है. यही वजह है कि वो धमकी के खिलाफ पुलिस के पास नहीं गईं. संगठन की मानें तो रेप की धमकी एबीवीपी को बदनाम करने की साजिश थी ।
हालांकि गुरमेहर ने धमकी की शिकायत दिल्ली महिला आयोग में की थी. मंगलवार की शाम एबीवीपी ने इस सिलसिले में मौरिसनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिलहाल दिल्ली पुलिस का साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले शख्स ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है. ये अकाउंट फर्जी नाम से चलाया जा रहा था । सोशल मीडिया की मानें तो उत्तर प्रदेश चुनावों में भाजपा को हराने के लिए छात्र नेता कन्हैया और उमर ने ये बड़ी साजिश रची थी । सोशल मीडिया पर सब कुछ सच नहीं होता इसलिए इन खबरों की पुष्टि होना बाकी है लेकिन दाल में कुछ काला जरूर है । दिल्ली पुलिस बड़ा खुलासा जल्द कर सकती है ।
Post A Comment:
0 comments: