Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राइफल बरामद करने गई फरीदाबाद पुलिस की पिटाई

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद : ए.एस.आई. कुलजीत सिहं की षिकायत पर थाना मुजेसर फरीदाबाद में अभियोग न0 116/17 धारा 332,182,353,34 आई.पी.सी. के अधीन अंकित हुआ जिसमे षिकायतकर्ता ने बतलाया कि दिनांक 14.03.17 को मै साथी मुलाजमान के साथ मुकदमा न0 114 थाना मुजेसर में आरोपी प्रिंन्स के फर्द इन्कषाप अनुसार बराये बरामदगी घर में रखी हुई नाजायाज राईफल हेतु अजीत पुत्र षीषपाल निवासी जाखड मौहल्ला गॉव मुजेसर फरीदाबाद पहुंचा। जो आरोपी प्रिंस के पिता अजीत ने अपने सामने पुलिस पार्टी व अपने लडके को देखकर कहने लगा कि आप मेरे घर में क्यो आये हो। आरोपी की माता भी तहस में आ गई। अजीत ने अपनी मदद के लिए अपने भाई को आवाज लगाई जिस पर कई औरत व आदमी अजीत के मकान में पहुंच गये। मैने उन लोगो से कहा कि हमें आपके घर की तलाषी लेनी है। 

मेरी पुछताछ पर पिं्रन्स ने अपनी मर्जी से बताया कि आपके पास के नाजायज राईफल है। जो छिपा कर रखी है। आप अडचन पैदा न करें। इतना सुनते ही आरोपी के पिता अजीत ने एक डम्बल उठाकर सैन्टर टेबल के षीषे पर फैंक कर मारा। व वहा पर मौजूद अपनी पत्नी अपने भाई व अन्य लोगो की मदद से पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई षुरू कर दी अजीत ने मेरे पेट में एक घुसा मारा और दो-तीन लात मेरी टांगो में मारी। जो मैं मौके की नजाकत को मध्यनजर रखते हुये अपने आपको व साथीयों को बचाकर प्रिन्स सहित गली सरेआम जगह पर आ गया। अजीत पुत्र षीषपाल, गभत पुत्र षीषपाल व अजीत की पत्नी व अन्य पर कार्यवाही की जाये। जिस पर पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: