नई दिल्ली / फरीदाबाद : पांच राज्यों के चुनावों के लिए आज हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों को अगर नतीजे मानें तो बीजेपी समर्थकों की केसरिया होली खेलने की हसरत पूरी होती नजर आ रही है। इन आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी यूपी और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। रुझानों में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रचंड लहर साफ नजर आई। रुझानों की वजह से यह लहर यूपी में 1991 में बीजेपी की सरकार बनते वक्त छाए राम लहर थी । अब भाजपा की राज्य सभा में भी बल्ले बल्ले होगी वहीं राष्ट्रपति चुनावों में भी अब भाजपा की ही चलेगी । भाजपा की प्रचंड जीत पर देश भर में लड्डू बांटे जा रहे हैं ।
फरीदाबाद के युवा भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने अभी अभी लड्डू बांटते हुई जीत का जश्न मनाया । साहिल नम्बरदार ने कहा कि जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है जो चुनाव अपनी और अपने परिवार की भलाई के लिए लड़ते थे । ऐसे लोग अपने राज्यों की जनता का भला नहीं करते थे अपना भला करते थे । साहिल ने कहा कि इस जीत के हीरो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो हमेशा गरीबों की भलाई के लिए सोंचते हैं ।
Post A Comment:
0 comments: