Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

T-20: 72 गेंदों पर 300 रन ठोंक देश के हीरो बने मोहित अहलावत, तोड़ा 5 विश्वरिकार्ड

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
New Delhi 08 February 2017: पानीपत के तहशील कैम्प में इतिहास रचने वाले दिल्ली के 21 वर्ष के क्रिकेटर मोहित अहलावत देश के नए हीरो बन गए हैं । मोहित ने 72 गेंदों में तिहरा शतक ठोंक डाला । मोहित दिल्ली की रणजी टीम में भी खेल चुके हैं ।


कल पानीपत के  तहसील कैम्प के रहने वाले मोहित अहलावत फ्रैंड्स प्रीमियर लीग मैच में अपने दम  पर मावी इलेवन ने 416 रन बनाए। प्रतिद्वंद्वी टीम 200 रन पर सिमट गई। मोहित ने कई रिकार्ड तोड़ डाले ।

5 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, फिर भी 3 बनाने से चूक गए
1. सबसे बड़ी पारी : 175* क्रिस गेल (बेंगलुरू की ओर से पुणे के खिलाफ 2013 आईपीएल में)
2. सबसे बड़ा टीम टोटल : 263/5 (बेंगलुरू ने पुणे के खिलाफ 2013 आईपीएल में)
3. सबसे बड़ी जीत : 172 रन (श्रीलंका ने जोहानिसबर्ग में 2007 में केन्या को हराया)
4. सबसे ज्यादा छक्के : 17 क्रिस गेल (पुणे के खिलाफ 2013 में)
5. सबसे ज्यादा चौके : 20 अहमद शहजाद (लाहौर, 2012)
-मोहित ने 17 गेंदों में फिफ्टी बनाई। इससे पहले युवराज इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद में अर्धशतक लगा चुके हैं।
-एक ओवर में सबसे ज्यादा 36 रन युवी के नाम। मोहित 34 रन बना सके।
-मोहित लगातार 5 छक्के लगा सके। जबकि युवी 6 छक्के लगा चुके हैं।
- इंटरनेशनल मैच का रिकाॅर्ड एरोन फिंच (156 रन) के नाम है।
- भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी लोकेश राहुल (110*) ने खेली है।
- स्कोर बोर्ड के अनुसार मोहित ने 39 छक्के और 14 चौके के अलावा 6 सिंगल और 3 डबल भी लिए। इस तरह स्कोर 302 रन होना था। स्कोर बोर्ड पर 300 रन ही लिखे हैं।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: