लखनऊ 13 फरवरी जितेंद्र प्रताप सिंह: सर मुड़ाते ओले पड़े वाली कहावत बहुत पुरानी है उत्तर प्रदेश के एक समाजवादी पार्टी के लिए एक कहावत सच बैठ रही है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जिस विधायक के पक्ष में चुनाव प्रचार का श्री गणेश किया था वो विधायक अरुण वर्मा जो मौजूदा चुनाव प्रत्याशी है वो फंसता दिख रहा है । चार साल पहले एक युवती ने इस विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगाया था जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था और 21 फरवरी को मामले की सुनवाई थी लेकिन कल उस युवती की अचानक हत्या हो गई जिससे शक की सुई सपा विधायक अरुण वर्मा पर ही घूम रही है ।
युवती को सुरक्षा भी मिली थी लेकिन हाल में उसकी सुरक्षा हटा ली गई थी । युवती का शव कल पंचायत भवन के पास मिलने से सनसनी फ़ैल गई । पुलिस द्वारा शुरुआती जांच के मुताबिक सुल्तानपुर के जयसिंहपुर इलाके के गांव चोरमा में लड़की की गला दबाकर कर हत्या की गई है । इस युवती ने 2013 में विधायक समेत कुल 8 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था । इस मामले के बाद सपा कांग्रेस गठबंधन को लगातार घेर रही भाजपा को एक मुद्दा और मिल जाएगा । पिछले एक हफ्ते से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हर रैली में इस तरह के अपराध का मुद्दा उठा रहे हैं अब एक मुद्दा इसमें और जुड़ गया है ।
Post A Comment:
0 comments: