नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के दंगल में कमाल रशीद खान भी कूद गए हैं । उन्होंने ट्वीट के माध्यम से जहर उगल अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों पर निशाना साधा है उन्हें दो कौड़ी का कहा है जिसके बाद योगेश्वर दत्त ने उनके ट्वीट का जबाब दिया है । योगी के समर्थन में हरियाणा के लोक केआरके को जबाब दे रहे हैं । लोगों का कहना है कि केआरके जैसे तुच्छ लोग हमेशा देश के खिलाफ जहर ही उगलते हैं और ये आजादी गैंग के समर्थक हैं । लोग योगी के बारे में लिख रहे हैं कि आप भारत रत्न हैं आप इन टुच्चों के मुह न ट्वीट
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: