Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA बॉर्डर ने नकली CBI इंस्पेक्टर के दुसरे साथी को दबोच किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Faridabad 20 February 2017: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर द्वारा नकली सीबीआई इंस्पेक्टर का दूसरा साथी भी गिरफ्तार और किया दिल्ली के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
     
 पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार व् उनकी टीम के ASI मनोज , HC नरेंदर वा Ct विजय  ने कर्मठता का परिचय देते हुए राहुल कुमार झा नाम का एक नकली सीबीआई इंस्पेक्टर को दिनांक 17-02-17 को गिरफ्तार किया था जिसके बताये अनुसार उसके दुसरे साथी सालिम पुत्र जहरुदीन को भी गिरफ्तार कर लिया।

         क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बतलाया की बदरपुर बार्डर सराय   थाना के एरिया से एक नकली सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल कुमार झा पुत्र प्रकाश चंदर झा निवासी बसन्तपुर इन्क्लेव नवीन नगर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया था जिसको अदालत में पेश करके 2 दिन का रिमांड लिया गया था जिसने गहन पूछताछ पर बतलाया की उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी गर्लफ्रेंड के किराये के फ्लैट पर देवेंदर पुत्र सोहनलाल निवासी 60 फुट रोड मोलड़बंद बदरपुर बार्डर का मर्डर करके शूटिंग रेंज रोड संगम विहार दिल्ली पर डेड बॉडी को स्कूटी सहित डालकर पुलिस को झूटी सुचना दे दी थी यह घटना जुलाई 2016 की है जिसने पूछताछ पर बतलाया कि देवेंदर का मर्डर करने से पहले मेरे दोस्त सालिम, सद्दाम व देवेंदर ने तुगलकाबाद में दारू की पार्टी की थी व क्युकी वह हमारे बाइक चोरी के धंधे का मास्टर माइंड था उसने भी अपनी खुद की बाइक जय लक्ष्मी मोटर्स गुरुग्राम को बेचकर थाना बदरपुर बार्डर में झुटा मुकदमा दर्ज करा दिया था जो हमें ब्लैकमेल करने लग गया था इसलिए हमने देवेंदर का मर्डर किया।

जिसने पूछताछ पर बतलाया कि सराय थाना वाले मामले में प्लानिंग के अनुसार मेरा दोस्त सामिल पुत्र जहरुदीन निवासी बसंतपुर नवीन नगर थाना सराय भी साथ था और वाही मेरे कहे अनुसार बाइक चोरी करके ले गया था जोकि मेरे साथ देवेंदर के मर्डर में भी साथ था जिसके बाद दिनांक 19 -02 -17 को सालिम को भी गिरफ्तार कर लिया है जिनको आज अदालत में पेश किया जायेगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: