Faridabad 20 February 2017: देश के ठगों ने अब ठगी और चोरों ने चोरी का तरीका बदल दिया है । अब आधुनिक ठगी हो रही है लेकिन पुलिस भी कम नहीं है इन ठगों को दबोच ही लेती है । ताजा मामला फरीदाबाद का है जहां क्राइम ब्रांच बड़खल ने एक ऐसी ठगी का भंडाफोड़ किया है जो एक फैक्ट्री से एक कैंटर में स्क्रैप लेते और वैसे ही दूसरे कैंटर पर वही नम्बर लगा के जिस में कम वजन के पत्थर भरे रखते हैं कांटे पर स्क्रैप बता कर तुलवाते हैं। एसीपी क्राइम राजेश कुमार चेची ने बताया कि लम्बे समय से ठगी चल रही थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया ठग संतोष पुत्र सोहन चौधरी निवासी गोपालपुर टारोरा जिला मुजफ्फर पुर बिहार जो इस समय फरीदाबाद के अनंगपुर में रह रहा था ।
Haryana Abtak
Post A Comment:
0 comments: