Faridabad 5 Feb: सूरजकुंड मेला पहले रविवार को दर्शकों की भीड़ से गुलजार हुआ । पांचवे दिन मेले में वीकेंड का असर साफ देखने को मिला। एक तरफ जहां खचाखच भरी चौपाल में दर्शकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। वहीं दूसरी ओर देश के विभिन्न राज्यों और विदेशी स्टालों पर खरीदारों की खासी संख्या देखने को मिली। मेले में अन्य दिनों के मुकाबले दोगुना लोग पहुंचे। सुबह से ही दर्शकों का मेले में पहुंचना शुरू हो गया था।
चौपाल के मंच पर कलाकारों की परफॉर्मेंस से कई कलाओं के रंग चौपाल पर तंज़ानिया के कलाकारों ने परंपरागत नृत्य पेश कर मेला दर्शको का दिल जीत लिया वहीँ मेले में मौजूद विदेशी दर्शक भी चौपाल की स्टेज पर आकर तंज़ानिया के कलाकारों के साथ नाचने लगे |
जहाँ देखो वहां सर ही सर दिखाई दे रहे है रविवार की सुबह से ही मेले में दर्शको की भीड़ में उमड़ने लगी और लोगो ने जमकर शॉपिंग की वहीँ बच्चो ने राइड्स लेकर मेले का लुत्फ़ उठाया। हर वर्ग के मेला दर्शको ने मेले को खूब सराहा और मेले की भूरी भूरी तारीफी की.
चौपाल के मंच पर कलाकारों की परफॉर्मेंस से कई कलाओं के रंग चौपाल पर तंज़ानिया के कलाकारों ने परंपरागत नृत्य पेश कर मेला दर्शको का दिल जीत लिया वहीँ मेले में मौजूद विदेशी दर्शक भी चौपाल की स्टेज पर आकर तंज़ानिया के कलाकारों के साथ नाचने लगे |
जहाँ देखो वहां सर ही सर दिखाई दे रहे है रविवार की सुबह से ही मेले में दर्शको की भीड़ में उमड़ने लगी और लोगो ने जमकर शॉपिंग की वहीँ बच्चो ने राइड्स लेकर मेले का लुत्फ़ उठाया। हर वर्ग के मेला दर्शको ने मेले को खूब सराहा और मेले की भूरी भूरी तारीफी की.
Post A Comment:
0 comments: