नई दिल्ली 28 फरवरी: दिल्ली कालेज के मामले ने देश में बवाल मचा रखा है । कालेज की छात्रा गुरमेहर कौर के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं । सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि उनके पिता मनदीप सिंह कारगिल युद्ध में शहीद ही नहीं हुए थे । वो जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए थे । भोंपू वाले बिना कुछ जाने समझे भोंपू लेकर चिल्लाने लगते हैं । और नेता राजनीति के लिए कहीं भी रोटियां सेंकने पहुँच जाते हैं । इंडियन एक्सप्रेस ने दावा किया है कि गुरमेहर के पिता कैप्टन मनदीप सिंह कुपवाड़ा में उस समय शहीद हो गए थे जब आतंकियों ने 4 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला बोल दिया था। इस हमले में कैप्टन मनदीप ने बहादुरी से आतंकियों का सामना करते हुए उन्हें मार गिराया। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया गया था।
गुरमेहर की के बारे में सोशल मीडिया पर जो ख़बरें चल रहीं हैं उसके मुताबिक़ जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था ठीक उसके बाद दिल्ली में वामपंथियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिस कार्यक्रम में कई ऐसे लोग मौजूद थे जो देश के खिलाफ जहर उगलते हैं और उस कार्यक्रम में गुरमेहर ने भी देश के खिलाफ जहर उगला था यहाँ तक की सर्जिकल स्ट्राइक की निंदा तक कर डाली थी । इन ख़बरों से आपको अंदाजा लग जाएगा क्यू कि एक जांबाज पिता की कितनी फजीहत करा रही है उनकी बेटी । गुरमेहर के बारे में कई और खुलासे हो सकते हैं । गुरमेहर ने झूंठ क्यू बोला और न्यूज़ चैनलों पर भी चलाया गया कारगिल शहीद की बेटी ,,सूत्रों की मानें तो देश विरोधी छात्रों ने गुरमेहर के कंधे पर बन्दूक रखकर चलाई गई है । एक वीडियो देखें
Post A Comment:
0 comments: