स्टार हरियाणा, बिलाल अहमद,नूह मेवात। नूह मेवात जिले के खंड फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के विधायक नसीम अहमद ने कहा कि प्रदेश में सबसे पिछड़े क्षेत्र मेवात की युवाओं को देश के बेहतरीन कोचिंग इंस्टिट्यूट के ट्रेनर अध्यापकों द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।ताकि मेवात के युवा भी डॉक्टर,इंजीनियर बन सके।फिरोजपुर झिरका गुड़गांव अलवर रोड़ पर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक नसीम अहमद ने कहा कि मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन डी सुरेश की अद्यक्षता में मीटिंग हुई।उन्होंने बताया कि मेवात मॉडल स्कूलो में 35 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का निर्णय लिया गया हैं।इनमे टीचिंग व् नॉन टीचिंग स्टाफ दोनों ही शामिल हैं।नसीम अहमद ने कहा कि मीटिंग में इस मुद्दे को प्रथमिकता उठाया की एम् डी बी के तहत लगाये जाने वाले 50 प्रतिशत कर्मचारी मेवात के हो।
उन्होंने ने कहा मेवात में शिक्षा,पेयजल,गावो के विकास,बिजली स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर मेवात विकास अभिकरण तेजी से कार्य करेगा।नसीम अहमद ने कहा कि नूह विधायक जाकिर हुसैन द्वारा मीटिंग के दौरान सारे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए थे इस अवसर पर नाहन घाघस,रफीक कंसली, करीम बकस ,असरु,आस मोहम्मद, फकरुद्दीन, पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष आस मोहम्मद, युवा इनेलो के जिला उपाध्यक्ष जमालुद्दीन सहित काफी व्यक्ति मौजूद थे।
उन्होंने ने कहा मेवात में शिक्षा,पेयजल,गावो के विकास,बिजली स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर मेवात विकास अभिकरण तेजी से कार्य करेगा।नसीम अहमद ने कहा कि नूह विधायक जाकिर हुसैन द्वारा मीटिंग के दौरान सारे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए थे इस अवसर पर नाहन घाघस,रफीक कंसली, करीम बकस ,असरु,आस मोहम्मद, फकरुद्दीन, पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष आस मोहम्मद, युवा इनेलो के जिला उपाध्यक्ष जमालुद्दीन सहित काफी व्यक्ति मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: