नारनौल १६ फरवरी -शहीद मेजर सतीश दहिया की शहादत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सेना को पाकिस्तान पर हमला बोलने के आदेश दें उपरोक्त शब्द आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जारी प्रेस ब्यान में कहे l शांडिल्य ने कहा जम्मू-कश्मीर के छंदवाडा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए नारनौल के शहीद हुए मेजर सतीश दहिया के परिवार को आवाज़-ए-हिंदुस्तान एवं श्री हिन्दू तख़्त ब्रेव फैमिली अवार्ड से सम्मानित करेगा l शांडिल्य ने कहा हरियाणा सरकार शहीद के परिवार को 50 लाख व केंद्र सरकार 1 करोड़ की आर्थिक राशि दें व परिवार के सदस्य को नौकरी दें l शांडिल्य ने कहा जब ओलिंपिक मेडल लाने वाले खिलाडियों को 5-5 करोड़ व सरकारी नौकरियां मिलती है तो देश के लिए जान न्योछावर करने वाले शहीदों के लिए 10-20 लाख की राशि क्यों उन्होंने कहा मोदी संसद में कानून पास करें की जो भी भारतीय सेना,पैरामिलिट्री फ़ोर्स,भारतीय पुलिस का कोई भी अफसर या कर्मी शहीद हो तो उसके परिवार को केंद्र सरकार 1 करोड़ की आर्थिक सहायता अनिवार्य कर दें जो की प्रधानमंत्री राहत कोष से दिया जाए l
शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी को इस पर सख्त कदम उठाना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया तैयार करना चाहिए l उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए देशवासी पाक की और से आने वाले परमाणु बम झेलने को भी तैयार है पर ऐसे-ऐसे रोज-रोज शहीद होने की बजाय एक दिन एक ही दिन देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ जाए और माँ भारती का कर्ज चुकाया जा सकें l शांडिल्य ने कहा 7 जवानों के बदले 14 की पोलिसी पर नहीं बल्कि 7 के बदले आर-पार की पालिसी तैयार मोदी को करनी चाहिए और पाक को मुहँतोड़ जवाब देना चाहिए व पाकिस्तान में घुसकर हाफ़िज़ सईद को ओसामा की तरह मौत के घाट उतारना चाहिए l
शांडिल्य ने कहा भारत के प्रधानमंत्री मोदी को इस पर सख्त कदम उठाना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया तैयार करना चाहिए l उन्होंने कहा पाकिस्तान के साथ अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए देशवासी पाक की और से आने वाले परमाणु बम झेलने को भी तैयार है पर ऐसे-ऐसे रोज-रोज शहीद होने की बजाय एक दिन एक ही दिन देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ जाए और माँ भारती का कर्ज चुकाया जा सकें l शांडिल्य ने कहा 7 जवानों के बदले 14 की पोलिसी पर नहीं बल्कि 7 के बदले आर-पार की पालिसी तैयार मोदी को करनी चाहिए और पाक को मुहँतोड़ जवाब देना चाहिए व पाकिस्तान में घुसकर हाफ़िज़ सईद को ओसामा की तरह मौत के घाट उतारना चाहिए l
Post A Comment:
0 comments: