Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Viral Video, सेना के अधिकारी हैं महा भ्रष्टाचारी, खाना मांगने वाले जवानों पर ढाते हैं जुल्म

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
नई दिल्ली 29 जनवरी: देश के सवा सौ करोड़ लोगों की रक्षा में रात दिन पसीना बहा रहे सेना के जवानों का वीडियो अब भी वाइरल हो रहें हैं । तेजबहादुर यादव के वीडियो के बाद सेवा ने अधिकारी और सरकार हिल गई थी जवानों पर कई तरह के नियम लागू हो गए थे, उनके पर पाबंदी लगा दी गई । अब तेजबहादुर की पत्नी ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि तेजबहादुर पर जुल्म ढाया जा रहा है उन्हें गणतंत्र दिवस नहीं मानाने दिया गया । वो फरवरी में अनशन करने वाले हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि उनका वीआरएस मंजूर करवाया जाए ।   वीडियो वाइरल हो रहे हैं । ताजा वीडियो में बीएसएफ में क्लर्क नवरत्न चौधरी ने आरोप लगाया कि अधिकारी अवैध तरीके से जवानों को मिलने वाली शराब तक बेचते हैं।


राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले नवरत्न कच्छ में तैनात हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर विडियो शेयर किया जिसमें एक आम व्यक्ति शराब लेकर जा रहा था। गुजरात में शराबबंदी लागू है और शराब पीना मना है। चौधरी ने अपने विडियो में कहा, 'हमारा संविधान सबको बराबर अधिकार देता है, लेकिन हमें (बीएसएफ जवान) उस अधिकार से वंचित रखा जाता है। हम अच्छे खाने की मांग नहीं कर सकते। अगर कोई शिकायत करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।'विडियो में आगे चौधरी ने कहा, 'मुझे ईमानदार और सच्चा जवान होने की सजा दी जा रही है। जब भी मैंने शिकायत की है मेरा ट्रांसफर कर दिया गया है। वह यहां खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं। जवानों की शराब को बाहर बेच दिया जाता है। मैंने 4 महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया गया। मैं सबूत के तौर पर और विडियो पोस्ट करूंगा।' जवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाईं है कि इस बड़े भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाए । देखें वीडियो ,,

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: